बाँदा : एड्स दिवस में हस्ताक्षर अभियान चलाया व प्रतियोगिता हुई

विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय बांदा में सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान बिहान परियोजना बांदा एवं ए आर टी सेंटर..

बाँदा : एड्स दिवस में हस्ताक्षर अभियान चलाया व प्रतियोगिता हुई

विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय बांदा में सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान बिहान परियोजना बांदा एवं ए आर टी सेंटर बांदा के सहयोग से  हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। वही श्री राजा राम मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल भूरागढ़ बांदा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें - डकैत ददुआ पर बनी फिल्म तानाशाह अब बीहड़ के बागी नाम से हुई रिलीज़

raja ram memorial eye hospital banda

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उदय भान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ एमसी पाल, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ विनीत सचान, एआरटी. नोडल ऑफिसर डॉ हितेश पटेल ,ए आर डी मेडिकल ऑफिसर डा. बी पी वर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेंद्र साहू ने अपने विचार व्यक्त किए तथा एचआईवी से जागरूकता के बाबत लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ओपीडी पर उपस्थित लोगों ने भाग लिया तथा हस्ताक्षर कर एचआईवी से बचाव की जानकारी ली।

कार्यक्रम का संचालन बिहान फील्ड ऑफिसर सुधांशु तिवारी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम से संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें ए आर टी परामर्शदाता अजय कुमार साहू,आईसीटीसी परामर्शदाता, बिपिन बिहारी लैब टेक्नीशियन, हृदय कुमार राठी स्टाफ नर्स सुमन पटेल आदि प्रमुख इस दौरान एड्स एवं एचआईवी जागरूकता सामग्री वितरित की गई।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने खुद को गोली से उड़ाया

बताते चलें कि जिले में आईटीसी परामर्श एवं जांच केंद्र हैं जहां पर एचआईवी का परामर्श एवं जांच निशुल्क किया जाता है तथा जिला चिकित्सालय में स्थापित एआरटी. केंद्र में एचआईवी ग्रसित मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाता है।

raja ram memorial eye hospital banda

इसी तरह राजा राम मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल भूरागढ़ बांदा द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों ने स्लोगन प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं नाटक प्रस्तुति का आयोजन किया। इस मौके पर कालेज के निदेशक क्षितिज शिवहरे और डॉक्टर आकाशदीप शिवहरे मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की उप प्रधान अध्यापिका श्रीमती रोशनी तिवारी एवं नर्सिंग ट्यूटर महिमा सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियों की एक झलक

इस अवसर पर एड्स के कारण, लक्षण ,रोकथाम आदि विषयों पर चर्चा की गई। इनका मुख्य नारा था- हम सब का यह नारा है, एचआईवी एड्स मुक्त हो देश हमारा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीएनएम प्रथम वर्ष की उमा, द्वितीय वर्ष की आकांक्षा व सरस्वती तृतीय वर्ष की निदा दीक्षांत रीता ने लोगों को जागरूक किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0