बुन्देलखण्डवासियों के लिए खुशखबरी : प्रयागराज से अंबेडकरनगर तक चलेगी नई ट्रेन 

वैश्विक महामारी के कारण जहां रेलवे ट्रेनों का संचालन बंद कर रहा है, वही बुंदेलखंड वासियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि 2 दिन बाद..

बुन्देलखण्डवासियों के लिए खुशखबरी : प्रयागराज से अंबेडकरनगर तक चलेगी नई ट्रेन 
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

वैश्विक महामारी के कारण जहां रेलवे ट्रेनों का संचालन बंद कर रहा है, वही बुंदेलखंड वासियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि 2 दिन बाद प्रयागराज से अंबेडकरनगर तक नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो बांदा चित्रकूट, महोबा से खजुराहो ,छतरपुर ,टीकमगढ़ होते हुए उज्जैन, इंदौर, महू तक जाएगी।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के स्टेशनों से गुजरने वाली नयी ट्रेनों की ताजा स्तिथि, जानें यहाँ

यह ट्रेन प्रयागराज से मंगलवार शुक्रवार और रविवार को चलेगी जबकि अंबेडकर नगर से सोमवार बुधवार और शनिवार को चलेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर बांदा श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि यह ट्रेन 27 नवंबर को शाम 3.20 बजे प्रयागराज से चलेगी नैनी 3.39 शंकरगढ़ 4.10 मानिकपुर 5.13 चित्रकूट 5.52 बांदा बांदा 6.55 महोबा 7 .48 खजुराहो 9.10 छतरपुर 10 .1 खरगापुर 10.48 टीकमगढ़ 11.33 ललितपुर 12.48 बीना 2, विदिशा 3.2 सांची 3.13 हिरदाराम 4.20 उज्जैन 7.20 इंदौर 8.50 अंबेडकरनगर 9.45 बजे पहुंचेगी।

Railway News | Bundelkhand Special Trains | Prayagraj Chitrakoot Banda ujjain Trains

वही अंबेडकर नगर से 11.15 बजे सवेरे चलेगी, 11.50 इंदौर 1.25 उज्जैन हिरदाराम 4.15 सांची 5.15 विदिशा 5.27 बीना 6.48 ललितपुर 7.40 टीकमगढ़ 8.34 खरगापुर 9.19 छतरपुर 10.07 खजुराहो 11 महोबा 12.12 बांदा 1.30 चित्रकूट 2.21 मानिकपुर 3.33 शंकरगढ़ 4. 13 नैनी 5.18 और सवेरे 6.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियों की एक झलक

ट्रेन में 17 कोच होंगे,इसमें तीन एसी दो स्लीपर व 12 जनरल कोच हैं। ट्रेन 17 घंटे में 968 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन के चलने से खजुराहो के अलावा सांची और उज्जैन जैसे धार्मिक व पर्यटन स्थल देखने का मौका मिलेगा, ट्रेन फीलिंग के लिए बांदा और उज्जैन रुकेगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0