सेवा भारती ने मतदान बढ़ाने को बांटे आमंत्रण पत्र
सेवा भारती ने जनपदवासियों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से 20 मई को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत मतदान...
चित्रकूट(संवाददाता)। सेवा भारती ने जनपदवासियों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से 20 मई को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए घर-घर जाकर लोगों से अपील की। जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि बहुमूल्य वोट से देश और जनता दोनों का भविष्य तय होता है। इसलिए पहले मतदान बाद में जलपान करें। सभी मिलकर देश के गौरवशाली महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। जिलाध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा कि देश को सुरक्षित हाथों में देने का चुनाव करें। वोट हमारा अधिकार है। किसी भी लालच में नहीं आए बिना वोट डालें।
यह भी पढ़े : राम जानकी मंदिर का धूमधाम से मना छठवां वार्षिकोत्सव
मातृ मंडल संयोजिका शीला रैकवार ने कहा कि प्रलोभन व भय का त्याग कर मतदान करें। जिला मंत्री शिवा कुमार ने कहा कि एक एक वोट अनमोल है। गर्मी के चलते सुबह ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग करें। इस मौके पर सह संयोजिका मीना श्रीवास्तव, नीलम रैकवार, पूनम रैकवार, प्रतीक्षा केशरवानी, मीना श्रीवास्तव, लक्ष्मी कुशवाहा आदि ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े : उप्र में लू एवं हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ेगा, बरतें सावधानी