समाजवादी पार्टी को मोदी और टीके दोनों से समस्या : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी को ‘घनघोर परिवारवादी’ करार देते हुए कहा कि कोई भी अच्छा काम हो उस पर ये सवाल उठाते हैं..

Feb 17, 2022 - 07:10
Feb 17, 2022 - 07:12
 0  5
समाजवादी पार्टी को मोदी और टीके दोनों से समस्या : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)

फतेहपुर,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी को ‘घनघोर परिवारवादी’ करार देते हुए कहा कि कोई भी अच्छा काम हो उस पर ये सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर महामारी के दौरान सरकार ने सबको वैक्सीन और मदद पहुंचाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सबको निःशुल्क टीका उपलब्ध कराने का काम किया किंतु, परिवारवादियों ने इसे भाजपा का टीका बताकर दुष्प्रचार करने का काम किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे परिवावादी नेताओं को टीके और मोदी दोनों से समस्या है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आयोजित जन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत में प्रदेश के कुशीनगर में एक शादी की रस्म के दौरान हुए हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें - मायावती ने योगी सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा गलत नीतियों से बेरोजगारों का हुआ पलायन

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी ने मंच पर बुलाकर युवराज सिंह की पीठ ठोंकी और बताया हीरो

यह भी पढ़ें - कांग्रेस की खोई हुई विरासत हासिल करने की कोशिश में जुटे स्टार प्रचारक नसीमुद्दीन सिद्दीकी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2