सदर विधायक ने गिट्टी लदे डंपर के रवन्ने की जांच को भेजा पत्र

सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव खनिज, परिवहन आयुक्त, मंडलायुक्त सहित डीएम...

सदर विधायक ने गिट्टी लदे डंपर के रवन्ने की जांच को भेजा पत्र

पीड़ितों के बजाए खनन माफियाओं के प्रति दिखी संवेदनाएं: अनिल प्रधान

चित्रकूट। सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव खनिज, परिवहन आयुक्त, मंडलायुक्त सहित डीएम को भेजे पत्र में कहा कि एनएच अमानपुर के पास भीषण सड़क हादसे का कारण बने डंपर के फर्जी रवन्ने की जांच कराई जाए। कहा कि साढ़े पांच बजे गिट्टी लदे डंपर और आटो के बीच आमने सामने भिड़ंत हुई। जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के बजाए खनन माफियाओं के साथ नजर आई जो दुर्भाग्य का विषय है। जनचर्चा के माध्यम से जानकारी मिली है कि गिट्टी लदे डंपर से साढ़े पांच बजे हादसा हुआ। डंपर को पुलिस लाइन ले जाते समय रास्ते में गिट्टी खाली करा दी गई और साढ़े सात बजे गोविन्द ग्रेनाइट से खनिज रवन्ना जारी कर दिया गया। जबकि सुबह साढे बजे नो इंट्री लग जाती है तो फिर साढ़े सात बजे रवन्ना कैसे जारी हो गया। यह गंभीर मुद्दा है। जिसकी जांच कराना नितांत जरूरी है। इसके अलावा परिजनों को प्राईवेट वाहन ने शव ले जाना पड़ा। जिसकी भी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, दिए निर्देश

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0