सदर विधायक ने निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
ऐतिहासिक व चंदेलकालीन मडफा दुर्ग स्थित महादेव मंदिर में यात्रियो की सुविधाओं को पर्यटन विभाग की ओर से...
चित्रकूट। ऐतिहासिक व चंदेलकालीन मडफा दुर्ग स्थित महादेव मंदिर में यात्रियो की सुविधाओं को पर्यटन विभाग की ओर से लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। अधिवक्ताओं के कक्ष के लिए दस लाख रुपये से चेंबर निर्माण कार्य शुरु हुआ। इसके साथ पेयजल सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके लिए समाजवादी पार्टी के सदर विधायक ने भूमि पूजन कर लोकार्पण किया है।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय रामायण मेले में रामलीला और रासलीला देखने को उमड़े दर्शक
सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधायक निधि से कराए कार्य 52 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें पंचमुखी मडफा महादेव मंदिर में पेयजल व बैठने की व्यवस्था के लिए 32 लाख रुपये प्रदान किया है। यहां पर शेड निर्माण के साथ ही पेयजल सुविधा होने से लोगों की दिक्कतें हल हो जाएंगी। इसी तरह ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शांति देवी इंटर कालेज पहाड़ी के पास नाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपये व बार एसोसिएशन कर्वी के अधिवक्ताओं के बैठने के लिए 10 लाख रुपये की लागत से चेंबर निर्माण होगा।
यह भी पढ़े : कलाकारों को संगठन सचिव ने किया सम्मानित