राष्ट्रीय रामायण मेले में रामलीला और रासलीला देखने को उमड़े दर्शक

राष्ट्रीय रामायण मेले के चौथे दिन प्रभु श्रीराम की महिमा की रसधार बही...

राष्ट्रीय रामायण मेले में रामलीला और रासलीला देखने को उमड़े दर्शक

महोत्सव के चौथे दिन भजन-भक्ति की बहीं रसधार

चित्रकूट। राष्ट्रीय रामायण मेले के चौथे दिन प्रभु श्रीराम की महिमा की रसधार बही। मानस मर्मज्ञों, विद्वनों ने श्रीराम के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया। रामलीला में प्रभु श्रीराम के जनकपुर में आगमन और नगर भ्रमण का मंचन देखने को भारी भीड़ उमड़ी। सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां, भजन, लोकगीत, लोकनृत्य का दर्शकों ने लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश को आज मिलेगी चौथी वंदे भारत, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुरुआत

सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत मेले के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने पूजा अर्चना से किया। इसके बाद ब्रज श्रीकृष्ण रामलीला संस्था के कलाकारों ने फुलवारी लीला का मंचन किया। जिसमें दिखाया गया कि विदेहराज जनक की नगरी में गुरु विश्वामित्र, प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण के साथ पहुंचे। नगर भ्रमण किया। नगरवासियों ने राम और लक्ष्मण के अलौकिक छवि को निहारते रहे। तत्पश्चात बाग में पहुंचे। जहां माता सीता से मुलाकात हुई। यह लीला देख मौजूद भारी तादाद में दर्शक रोमांचित रहे। अपरान्ह बाद भजन गायकों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। जिसे सुन श्रोता भावविभोर हो गए। मंच की शोभा देखते ही बनती थी। शाम होते ही रंगबिरंगी आकर्षक लाइटो से मंच स्थल जगमगा जाता है।

यह भी पढ़े : सीएए नियम आज रात होंगे अधिसूचित, पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आए अल्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता

कार्यक्रम में मेले के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया, महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, कोषाध्यक्ष शिवमंगल शास्त्री, प्रद्युम्न दुबे लालू, मनोज मोहन गर्ग, विनोद मिश्र, राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी, घनश्याम अवस्थी, मो यूसुफ, राम प्रकाश श्रीवास्तव, हेमंत मिश्रा, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, सूरज तिवारी, कलीमुद्दीन बेग, सत्येन्द्र पांडेय, इम्त्यिाज अली लाला, राजेन्द्र बाबू, रवि कौशल, विनोद पांडेय, मंसूर अली, विकास, नत्थी सोनकर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0