सिपाही पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो आरोपितों को लखनऊ से दबोचा

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने शनिवार को दो लोगों को...

Mar 2, 2024 - 06:09
Mar 2, 2024 - 06:17
 0  6
सिपाही पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो आरोपितों को लखनऊ से दबोचा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने शनिवार को दो लोगों को विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो अदद मोबाइल फोन, प्रवेश पत्र, परीक्षा के सम्बंध में अन्य सामग्री बरामद हुईं।

यह भी पढ़े : भाजपा दो-तीन दिन में जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची

गिरफ्तार आरोपितों में अजय सिंह और सोनू सिंह यादव, जो प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं। सूचना मिली थी कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा लीक मामले में दो आरोपित कही भागने की फिराक में विभूतिखंड क्षेत्र में है। इसी बीच यूपी एसटीएफ ने पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : IAS अभिषेक सिंह का इस्‍तीफा मंजूर होते ही.  IAS दुर्गा शक्ति नागपाल चर्चा में

पूछताछ में अभियुक्त अजय सिंह ने बताया कि उसके गिरोह में सोनू, राजन यादव व सुशील भारती शामिल हैं, जो प्रयागराज जिले से ही हैं। हम लोग प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने एवं साल्वर बैठाने का काम करते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं। आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 1
Love Love 4
Funny Funny 2
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 2