एसपी ने पुलिस बल को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी के लिए किया रवाना

तीसरे चरण के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए चुनाव डियूटी में लगे अतिरिक्त पुलिस बल को...

एसपी ने पुलिस बल को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी के लिए किया रवाना

चित्रकूट(संवाददाता)। तीसरे चरण के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए चुनाव डियूटी में लगे अतिरिक्त पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफ कर बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बुधवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद चित्रकूट से लगाये गये पुलिस बल की पुलिस लाइन्स स्थित कान्हा सभागार में ब्रीफिंग की। तीसरे चरण के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे अतिरिक्त पुलिस बल को यात्रा तथा मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में हिदायत दी गयी। साथ ही निर्देशित किया गया कि सतर्क एवं संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी करें। यह एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देकर बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें। किसी भी व्यक्ति के द्वारा मतदान के दौरान कोई अव्यवस्था की जाती है या मतदान को शान्तिपूर्ण वा निष्पक्ष होने से प्रभावित किया जाता है तो किसी भी दशा में उस व्यक्ति, अराजकतत्वों को रोकें। तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें। इसके बाद एसपी पुलिस लाइन्स से बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0