आमंत्रण पत्र बांट एसडीएम ने मतदान के प्रति किया जागरुक

आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में...

आमंत्रण पत्र बांट एसडीएम ने मतदान के प्रति किया जागरुक

राजापुर (चित्रकूट)। आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन नगर पंचायत राजापुर के सभागार में किया गया। जिसमे बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता पर्ची व मतदाता आमंत्रण पत्र वितरित किए गए। मतदाताओं को बताया कि बूथों में पेयजल, शौचालय, छाया, प्रतीक्षालय आदि इंतजाम किए गए हैं।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता उत्साह के साथ भागीदारी करें। मतदाता के पास मतदाता पर्ची घर-घर वितरित करते हुए बीएलओ संबंधित मतदाता का मोबाइल नम्बर अपने रजिस्टर में अंकित करें। जिससे सत्यापित किया जा सके और निर्वाचन क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों के लिए जारी दिशा निर्देशो का अनुपालन किया जाए। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर वोटर असिस्टेंट बूथ बनाने और इस पर बीएलओ की उपस्थिति, मतदाता सूची की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया हैं कि चुनाव के 24 घण्टे पहले हर मतदाता पर्ची शत प्रतिशत वितरण हो जाना चाहिए।

संगोष्ठी के बाद वार्ड नंबर चार कारखाना व वार्ड नंबर सात माधोगंज जहा पिछले लोकसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था एसडीएम प्रमोद झा, एसडीएम न्यायिक फूलचंद्र यादव, नायब तहसीलदार राजीव दुबे ने बीएलओ के साथ जनसंपर्क कर मतदान निमंत्रण कार्ड वितरित किए। 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। इस मौके पर ईओ बीएन कुशवाहा, बीएलओ ऊषा जायसवाल, राजरानी रैकवार, हसीना, नीतू सोनकर, वर्षा देवी, संजय पांडेय, पूनम गुप्ता, स्नेहलता, स्वरूपरानी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0