बांदा मेें रोडवेज बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला मची भगदड
जनपद मुख्यालय में स्थित रोडवेज बस स्टॉप में आज उस समय अफरा तफरी मच गई,जब अचानक बस में आग लग गई..
जनपद मुख्यालय में स्थित रोडवेज बस स्टॉप में आज उस समय अफरा तफरी मच गई,जब अचानक बस में आग लग गई और बस धू-धू कर जलने लगी तभी रोडवेज कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए आग को बुझाने में सफलता हासिल की। गनीमत है कि बस में यात्री सवार नहीं थे।
यह भी पढ़ें - बाँदा : हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर राजा भैया भाई सहित गिरफ्तार
शुक्रवार को दोपहर में चित्रकूट जाने के लिए बांदा डिपो की बस यूपी 90 टी- 5601 वर्कशॉप से बाहर निकल कर जैसे ही बस स्टॉप में खड़ी हुई वैसे बस के इंजन के पास आग लग गई।आग लगते ही बस स्टॉप में मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। सभी यात्री अपने आप को बचाने में जुट गए। इस बीच रोडवेज कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाना शुरू कर दिया। फायर सर्विस की गाड़ी भी पहुंच गई और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें - बांदा में पूर्व प्रधान के पुत्र की हत्या के मामले में चैकी इंचार्ज लाइन हाजिर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह बस आधा घंटे बाद चित्रकूट रवाना हो जाती।अगर रास्ते में कहीं आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में डीपो इंचार्ज ने बताया के बस के इंजन के पास डीजल लीक होने से अचानक आग लग गई आग को कर्मचारियों ने बुझा दिया है।
यह भी पढ़ें - झांसी : बुन्देलखण्ड के किसान व युवाओं के लिए वरदान : केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान