बाँदा : हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर राजा भैया भाई सहित गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा जनपद में गैंग बनाकर अवैध रूप से बालू का खनन कर काला कारोबार करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को उसके भाई..

Jan 8, 2021 - 09:34
Jan 8, 2021 - 09:39
 0  1
बाँदा : हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर राजा भैया भाई सहित गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा जनपद में गैंग बनाकर अवैध रूप से बालू का खनन कर काला कारोबार करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को उसके भाई  सहित गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी पर कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत है।

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन की मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त रहकर अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।इन अपराधियों द्वारा अपने आर्थिक  व

यह भी पढ़ें - बांदा में पूर्व प्रधान के पुत्र की हत्या के मामले में चैकी इंचार्ज लाइन हाजिर 

भौतिक लाभ के लिए धड़ल्ले से अवैध बालू खनन का काला कारोबार किया जाता है।आज मटौंध पुलिस ने गैंग लीडर राजा भैया पुत्र रामाश्रय व दादी उर्फ राम मनोहर पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम मरोली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं। गैंग के अन्य सदस्यों को पुलिस द्वारा विगत दिनों जेल भेजा गया था।गैंग लीडर हिस्ट्रीशीटर राजा भैया द्वारा अपने भाई व पुत्र तथा अन्य साथियों के साथ गैंग बनाकर अवैध बालू खनन का कारोबार किया जाता है।

यह भी पढ़ें - झांसी : बुन्देलखण्ड के किसान व युवाओं के लिए वरदान : केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान

सभी सदस्यों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति जब्ती करण की कार्रवाई भी की जाएगी।

इनका सहयोग करने वाले सहयोगियों  की भी जांच सर्विलांस के माध्यम से करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। राजा भैया पर पर 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज है जबकि दादी उर्फ राम मनोहर पर 3 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मटौंध रामेंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक हीरालाल, आरक्षी बृजलाल यादव व उत्तम कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - मप्र : राजधानी के आसमान में बादलों का डेरा, कई जिलों में बारिश की संभावना

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0