रोडवेज बस में लगी आग, शीशा तोड़कर कर्मियों ने चालक-परिचालक को बाहर निकाला

बन्नादेवी इलाके के जीटी रोड स्थित सारसौल सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैण्ड में रैन बसेरे के पास खड़ी..

Feb 1, 2021 - 10:23
Feb 1, 2021 - 10:37
 0  7
रोडवेज बस में लगी आग, शीशा तोड़कर कर्मियों ने चालक-परिचालक को बाहर निकाला

अलीगढ़,

बन्नादेवी इलाके के जीटी रोड स्थित सारसौल सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैण्ड में रैन बसेरे के पास खड़ी राजस्थान रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान कर्मियों ने शीशा तोड़कर बस के भीतर सो रहे चालक और परिचालक को बाहर निकला।

अग्निकांड में परिचालक की टिकट मशीन, बैग और उसमे रखा टिकट बिक्री का कैश जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

बस के चालक रमेश प्रजापति ने बताया कि अलीगढ़-जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान रोडवेज की स्लीपर जयपुर डीलक्स डिपो बस सोमवार को रोडवेज बस रैन बसेरे के बाहर खड़ी थी। वह और परिचालक दान सिंह बस को पूरी तरह से बंद करके भीतर सो रहे थे। इस बीच अचानक बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।

यह भी पढ़ें - शानदार शख़्सियत में शुमार है यह IPS अजय कुमार

यह देखकर रोडवेज स्टॉफ कर्मियों ने शोर मचाते हुए बस में सो रहे चालक-परिचालक को जगाना शुरु कर दिया। जब वो लोग नहीं जागे तो ​कर्मियों ने मेनगेट के शीशे को तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।

आग में चालक-परिचालक के सामान के साथ ही टिकट मशीन, बैग और कैश भी आग में जलकर राख हो गया। इधर आग लगने की खबर पर बन्ना देवी फायर बिग्रेड स्टेशन से तीन दमकल आग बुझाने पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फिर भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : बबेरू में प्रस्तावित परिवहन निगम के डिपो में अतिक्रमण बना बाधक

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0