बांदा में सड़क हादसा – बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकराई, 14 घायल
जनपद बांदा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब बबेरू से सवारियों को लेकर बांदा आ...

5 गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर, मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस
बांदा/बबेरू। जनपद बांदा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब बबेरू से सवारियों को लेकर बांदा आ रही एक प्राइवेट बस लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने सामने अचानक आए एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की।
हादसे में बस में सवार कुल 14 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस टीम पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बबेरू पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 5 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल, बांदा रेफर कर दिया है। बाकी घायलों का इलाज बबेरू सीएचसी में चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और बस की गति सामान्य थी, लेकिन सामने से आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






