भारतीय रेलवे का क्रांतिकारी कदम - अब चलती ट्रेन में भी मिलेगी एटीएम की सुविधा
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और अनूठा और क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब तक आपने ट्रेनों में...

मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली एटीएम युक्त ट्रेन
मुंबई। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और अनूठा और क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब तक आपने ट्रेनों में वाई-फाई, चार्जिंग प्वाइंट और कैफेटेरिया जैसी सुविधाओं के बारे में सुना था, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरू कर दी है।
मुंबई-मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसमें चलती ट्रेन में एटीएम लगाया गया है। यह एटीएम एसी कोच में लगाया गया है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ट्रेन के पूरी रफ्तार में दौड़ते समय भी यात्री आसानी से कैश निकाल सकें।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह एटीएम विशेष तकनीक से बनाया गया है ताकि किसी भी झटके या कंपन का उस पर असर न हो और वह सही ढंग से कार्य करता रहे। इसके अलावा एटीएम की सुरक्षा के लिए चौकस इंतजाम किए गए हैं। इसे चोरी और तोड़फोड़ से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा।
रेलवे मंत्रालय ने इस पहल को ‘यात्री सुविधाओं में एक नई क्रांति’ करार दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि इस प्रयोग को यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो भविष्य में अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी एटीएम लगाए जाएंगे।
यात्रियों में इस सुविधा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह राहत की खबर है, जो यात्रा के दौरान कैश की जरूरत महसूस करते हैं लेकिन स्टेशन या आसपास एटीएम उपलब्ध नहीं होता।
यह कदम न केवल रेलवे की आधुनिक सोच को दर्शाता है, बल्कि ‘डिजिटल इंडिया’ की दिशा में भी एक अहम योगदान है।
What's Your Reaction?






