मध्यस्थ अधिवक्ताओं के कार्यो की हुई समीक्षा
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज विकास कुमार...
चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज विकास कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में गुरुवार को मध्यस्थ अधिवक्ताओं, पैरालीगल वालेण्टियर्स की बैठक आहूत की गयी।
अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीलू मेनवाल ने अधिवक्ता मध्यस्थगणो के कार्यों की समीक्षा की। बताया गया कि मध्यस्थता केन्द्र में पत्रावलियां कम आती है। जिससे अधिक संख्या में न्यायालयों से भेजे जाने की अपील की गई। इसी क्रम में पैरालीगल वालेण्टियर के कार्यों की समीक्षा की। सभी पैरालीगल वालेण्टियर को ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए। तहसील, थाना, वन स्टाप सेन्टर, लीगल एड क्लीनिक, महिला चिकित्सालय आदि स्थानों पर लोगों को विधिक सहायता प्रदान करने के सम्बन्ध में बताया गया। बैठक में इस बैठक में नरेन्द्र कुमार, चुनकूराम पाल, ननकूराम यादव, भोला शंकर, मुन्नालाल, रविशंकर शुक्ला, चन्द्रिका प्रसाद श्रीवास्तव, पैरालीगल वालेण्टियर्स रामसागर, अरबिन्द, साकेत सैनी, उपासना, रवि कुमार, मुन्नालाल विश्वकर्मा, चन्द्रभान आदि मौजूद रहे।