चित्रकूट मंडल में गिर रही है रिकवरी दर
चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय के कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस समय 132 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इनमें सबसे कम मरीज चित्रकूट में रह गए है। जबकि अन्य जनपदों में मरीज ज्यादा है। लेकिन रिकवरी दर घटती जा रही है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने बताया कि चित्रकूट मंडल के हमीरपुर जनपद में इस समय कुल 38 मरीज सक्रिय हैं। महोबा में 43, चित्रकूट में 7 और बांदा 43 इस तरह कुल 131 मरीज सक्रिय है। इसमें 2 मरीज बाहर इलाज करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में कोरोना से तीसरी मौत
बांदा में रिकवरी 49. 42 है जबकि यह रिकवरी दर पहले 91.26 रह चुकी है। जनपद बांदा में अब तक 10484 मरीजों की जांच कराई जा चुकी है। इसमें से 9654 नेगेटिव पाए गए और 129 पाजिटिव पाए गए हैं और अभी 446 व्यक्तियों की जांच लंबित है। अब तक 616 व्यक्ति भर्ती किए गए हैं, इसमें से 481 डिस्चार्ज हो चुके हैं, शेष मरीजों की संख्या 132 है ।आज 25 नए मरीज भर्ती हुए हैं जबकि 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : बाँदा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मुकेश ने बताया कि कैसे दी कोरोना को मात