राजस्व वसूली में हमीरपुर अव्वल : सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी सफलता
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) द्वारा नवंबर 2025 माह के लिए जारी नवीनतम रैंकिंग में जनपद हमीरपुर ने विविध देयों की राजस्व वसूली में...
हमीरपुर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) द्वारा नवंबर 2025 माह के लिए जारी नवीनतम रैंकिंग में जनपद हमीरपुर ने विविध देयों की राजस्व वसूली में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के कुशल नेतृत्व, सतत निगरानी और प्रभावी रणनीति के चलते जनपद ने यह गौरवपूर्ण मुकाम हासिल किया है।
गौरतलब है कि पिछले माह प्रदेश में छठे स्थान पर रहा हमीरपुर इस बार लंबी छलांग लगाते हुए प्रदेश के सभी 75 जनपदों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गया। तहसील स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकों, लक्ष्य आधारित कार्ययोजना तथा राजस्व वसूली को लेकर जारी किए गए सख्त और स्पष्ट निर्देशों का सकारात्मक असर इस उपलब्धि के रूप में सामने आया है।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने राजस्व विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयास, टीम वर्क और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी जनपद हमीरपुर विकास, राजस्व संग्रहण और प्रशासनिक उत्कृष्टता के मानकों पर प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
जनपद की इस उपलब्धि से न केवल प्रशासनिक तंत्र का मनोबल बढ़ा है, बल्कि प्रदेश स्तर पर हमीरपुर की कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता की भी सराहना हो रही है।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
