निशुल्क नेत्र शिविर में 300 ग्रामीणों की जांच, 18 मोतियाबिंद मरीज चित्रकूट भेजे गए
विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित श्री राजाराम इंटर कॉलेज में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया...
कुरारा, हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित श्री राजाराम इंटर कॉलेज में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के करीब 300 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें आंखों से संबंधित विभिन्न रोग पाए गए। जांच के दौरान 18 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया गया, जिन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया।
यह नेत्र शिविर पहाड़ी देव शिव धाम समिति शंकरपुर बचरौली एवं सद्गुरु सेवा संस्थान चित्रकूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की आंखों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 60 लोगों के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस कार्य में आयुष्मान मित्र मनीष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी गणेश तिवारी, शिवांक द्विवेदी सहित अन्य स्थानीय लोगों का सहयोग रहा। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
