यज्ञ समापन पर भंडारे का आयोजन, संतों को कंबल भेंट कर दी गई विदाई
विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में आयोजित महायज्ञ के समापन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया...
कुरारा, हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में आयोजित महायज्ञ के समापन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। झलोखर गांव स्थित श्री राजाराम इंटर कॉलेज परिसर में यह धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ, जहां यज्ञ पूर्णाहुति के बाद भंडारे की शुरुआत की गई।
समापन अवसर पर सबसे पहले यज्ञ में पधारे संत समाज को विधिवत भोजन कराया गया। इसके पश्चात ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल एवं हमीरपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद द्वारा संतों को कंबल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। भंडारे का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा, जिसमें आसपास के गांवों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सर्वेश द्विवेदी ने बताया कि यह महायज्ञ का 26वां वर्ष था। समापन से पूर्व बीती रात रामलीला महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए रामलीला कलाकारों ने सजीव मंचन कर भक्तिमय वातावरण बना दिया। रामलीला के मंचन से श्रद्धालु भावविभोर नजर आए। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
