ब्रह्मलीन बाबा राजाराम महाराज की पुण्य स्मृति में महा महोत्सव आयोजित
कुरारा विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में ब्रह्मलीन बाबा राजाराम महाराज जी की पुण्य स्मृति में भव्य महा महोत्सव का आयोजन किया गया...
रात्रि में हुआ रामलीला का भव्य मंचन, धनुष भंग दृश्य ने बांधा समां
कुरारा (हमीरपुर)। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में ब्रह्मलीन बाबा राजाराम महाराज जी की पुण्य स्मृति में भव्य महा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ रामलीला का आयोजन किया गया, जिसका संचालन डॉ. सर्वेश द्विवेदी द्वारा किया गया। महोत्सव के अंतर्गत रात्रि में रामलीला के प्रमुख प्रसंग धनुष भंग का भावपूर्ण मंचन प्रस्तुत किया गया।
आयोजित रामलीला में प्रदेश के उत्कृष्ट कलाकारों ने भाग लिया। विशेष आकर्षण यह रहा कि राम, लक्ष्मण और जनक के पात्रों के लिए दस-दस कलाकारों ने मंचन किया, जिससे मंच पर अद्भुत दृश्य और जीवंतता देखने को मिली। रामलीला मंचन में पिपरौंदा गांव निवासी वरिष्ठ कलाकार सुरेश बाबू त्रिपाठी ने लक्ष्मण के पात्र का सशक्त अभिनय किया। वे बीते 45 वर्षों से इस परंपरा को समर्पित भाव से निभा रहे हैं और उनके हजारों शिष्य देशभर में रामलीला की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
सुबह से देर रात तक चला रामलीला मंचन
रामलीला का मंचन सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा। धनुष भंग के उपरांत परशुराम-लक्ष्मण संवाद का भी प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग एक सैकड़ा रामलीला कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सर्वेश द्विवेदी ने बताया कि यह आयोजन बाबा राजाराम महाराज जी की पुण्य स्मृति को समर्पित है और इसका उद्देश्य सनातन संस्कृति एवं रामलीला परंपरा को सहेजना है।
महा महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता से पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर नजर आया।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
