झांसी मंडी उप निदेशक को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते पकड़ा
उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मंडी परिषद कार्यालय से एंटी करप्शन टीम ने साेमवार काे उप निदेशक मंडी शिव कुमार राघव को...

सेवानिवृत्त कर्मचारी से ग्रेड पे में बदलाव के लिए मांगी थी 65 हजार की रिश्वत
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मंडी परिषद कार्यालय से एंटी करप्शन टीम ने साेमवार काे उप निदेशक मंडी शिव कुमार राघव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। वह सेवानिवृत्त कर्मचारी से सेवानिवृत्त वेतन में संशोधन के लिए रिश्वत की पहली किश्त के 30 हजार रुपये ले रहे थे। एंटी करप्शन टीम की जानकारी जब अधिकारी को हुई तो वह बचने के लिए अपने चेम्बर में बंद हो गए लेकिन टीम ने उन्हें बाहर निकालकर ले गई।
थाना नवाबाद स्थित शिवाजी नगर निवासी मंडी परिषद से सेवानिवृत हो चुके ब्रज मोहन मिश्र ने शासन को शिकायत की थी। उन्हाेंने अपनी शिकायत में बताया था कि सेवानिवृत वेतन में संशोधन का काम होना था, लेकिन उसका कुछ कागजी कार्यवाही के चलते पैसा रुका हुआ है। कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए मंडी परिषद में तैनात उपनिदेशक शिव कुमार राघव उनसे 65 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। आज उपनिदेशक ने काम के पहले 30 हजार रुपये की किस्त मांगी है। शासन के निर्देश पर एंटीकरप्शन टीम सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे पीड़ित के साथ बस स्टैंड स्थित मंडी परिषद कार्यालय पहुंची और जैसी ही शिकायतकर्ता से
उपनिदेशक ने रिश्वत की पहली किस्त 30 हजार रुपये लिए उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया गया। मंडी परिषद में एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम उपनिदेशक काे पकड़ कर थाना सीपरी बाजार ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
उप निदेशक मंडी शिव कुमार राघव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाने वाले एंटी करप्शन की टीम में शामिल ब्रज मोहन मिश्रा ने बताया कि बीते 3 महीने से मंडी उप निदेशक उन्हें सेवानिवृत वेतन के लिए परेशान कर रहे थे। उनसे रिश्वत मांगी गई थी, जिसके 30 हजार रुपये शिकायतकर्ता आज उन्हें देना पहुंचा तभी पकड़ा लिया गया। इस दौरान डीडीए के कर्मियों ने उन्हें पकड़ कर कमरे में बंद करने का प्रयास भी किया लेकिन, वह सफल नहीं हो सके।
इस संबंध में सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मंडी के किसी अधिकारी को थाने लाया गया है। कार्रवाई चल रही है। वहीं सीओ सिटी मामले की जानकारी से अनभिज्ञ थे।
आराेपित उप निदेशक मंडी ने कहा, रिश्वत की बात झूठ
सेवानिवृत्त कर्मी के ग्रेड-पे में बदलाव के बदले 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी उप निदेशक मंडी शिव कुमार राघव से सीपरी बाजार थाने में पूछताछ चल रही है। इस दौरान उप निदेशक ने शिकायतकर्ता को झूठा बताया। उन्हाेंने कहा कि उनके कर्मी भी इस बात को बता सकते हैं कि उनका कोई लेनदेन नहीं है। उनके द्वारा काेई रिश्वत नहीं मांगी गई।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






