बांदा : भाजपा नेता व अधिवक्ता के बेटे की, मौत का सच लैपटॉप से खुलेगा?

जनपद में भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नागेश खरे के 21 वर्षीय पुत्र सूर्यांश खरे की आत्महत्या का मामला डेढ़ महीने बाद भी रहस्य बना हुआ है...

Dec 17, 2025 - 15:43
Dec 17, 2025 - 15:45
 0  294
बांदा : भाजपा नेता व अधिवक्ता के बेटे की, मौत का सच लैपटॉप से खुलेगा?
फ़ाइल फोटो

बांदा। जनपद में भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नागेश खरे के 21 वर्षीय पुत्र सूर्यांश खरे की आत्महत्या का मामला डेढ़ महीने बाद भी रहस्य बना हुआ है। अब पिता ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने की आशंका जताते हुए कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

बलखंडी नाका निवासी नागेश खरे पुत्र स्व. भूपेन्द्र खरे (एड.) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका इकलौता पुत्र सूर्यांश खरे 2 नवंबर 2025 को घर में अकेला था। सुबह करीब 11:37 बजे उसने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी और उस समय वह पूरी तरह सामान्य था। शाम करीब 4 बजे जब वह पत्नी और छोटी पुत्री के साथ घर लौटे तो पीछे वाले कमरे में सूर्यांश का शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला।
घटना से घबराकर उन्होंने शोर मचाया, जिस पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और सूर्यांश को तत्काल ड्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन 3 नवंबर 2025 को बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया।

नागेश खरे का कहना है कि उनका परिवार आज तक यह नहीं समझ पाया कि सूर्यांश ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। मृतक का लैपटॉप और मोबाइल फोन पासवर्ड से लॉक हैं, जिसके कारण किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए मानसिक रूप से दुष्प्रेरित किया गया हो सकता है, जिसकी सच्चाई मोबाइल और लैपटॉप के डेटा से सामने आ सकती है।

उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि सूर्यांश के लैपटॉप और मोबाइल को अपनी कस्टडी में लेकर फॉरेंसिक लैब के माध्यम से खुलवाया जाए, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके। उन्होंने यह भी बताया कि मानसिक पीड़ा और उलझन के कारण तहरीर देने में कुछ विलंब हो गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0