रेलखंड दोहरीकरण कार्य से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 11 दिसंबर को झांसी-बांदा सहित प्रमुख रूट बंद रहेंगे
झांसी–मानिकपुर रेलखंड में खुरहंड, डिंगवाही व बांदा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य तेजी से जारी है। इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य...
बांदा। झांसी–मानिकपुर रेलखंड में खुरहंड, डिंगवाही व बांदा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य तेजी से जारी है। इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
स्टेशन प्रबंधक के अनुसार ग्वालियर–प्रयागराज, चित्रकूट–कानपुर और झांसी–बांदा ट्रेनों का संचालन 11 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ ही 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मानिकपुर–कानपुर व कानपुर–मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी।
समय में किए गए प्रमुख परिवर्तन
-
बरौनी–अहमदाबाद एक्सप्रेस
-
2, 3 व 4 दिसंबर को 30 मिनट विलंब
-
5, 6 व 8 दिसंबर को 1 घंटे विलंब
-
9, 10 व 11 दिसंबर को 1 घंटे विलंबित
-
-
आसनसोल–अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन
-
7 दिसंबर को 50 मिनट देर
-
-
दुर्ग–कानपुर एक्सप्रेस
-
1 व 10 दिसंबर को ओहन–अतर्रा के बीच 1 घंटे रोकी जाएगी
-
अन्य ट्रेनों पर प्रभाव
-
कानपुर–मानिकपुर पैसेंजर
-
2, 3 व 4 दिसंबर को भीमसेन–बांदा के बीच 3 मिनट रोकी जाएगी
-
-
लखनऊ–रायपुर गरीबरथ
-
11 दिसंबर को भीमसेन–बांदा रूट पर 90 मिनट विलंब
-
-
गाड़ी संख्या 601025 (डीयू–बीयूआई)
-
बीना–खैरार के मध्य 2 घंटे रोकी जाएगी
-
-
लोकमान्य तिलक (सुबेदारगंज–मुंबई)
-
11 दिसंबर को भीमसेन–खैरार के बीच 1 घंटे विलंबित
-
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व समय सारिणी अवश्य चेक करें तथा असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था अपनाएँ।
Courtesy : Amar Ujala
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
