110 चक्कों के ट्रेलर पर सवार 1.8 लाख किलो का शिवलिंग

आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम इन दिनों देश की सड़कों पर देखने को मिल रहा है, जहां 1 लाख 80 हजार किलो वजनी और लगभग 30 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग...

Dec 17, 2025 - 18:08
Dec 17, 2025 - 18:10
 0  32
110 चक्कों के ट्रेलर पर सवार 1.8 लाख किलो का शिवलिंग

चेन्नई से चंपारण के लिए रवाना, दर्शन-पूजन को उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

चेन्नई/चंपारण। आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम इन दिनों देश की सड़कों पर देखने को मिल रहा है, जहां 1 लाख 80 हजार किलो वजनी और लगभग 30 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग 110 चक्कों वाले विशेष ट्रेलर पर चेन्नई से बिहार के चंपारण के लिए रवाना किया गया है। यह अनोखा दृश्य जहां-जहां से गुजर रहा है, वहां शिवभक्तों की भारी भीड़ दर्शन और पूजन के लिए उमड़ रही है।

विशालकाय शिवलिंग को विशेष तकनीकी व्यवस्था के साथ ट्रेलर पर स्थापित किया गया है। इसकी लंबाई-चौड़ाई और वजन को देखते हुए पूरे मार्ग में विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं। यात्रा के दौरान लोग सड़क किनारे रुककर शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं, फूल-माला अर्पित कर पूजा-पाठ कर रहे हैं और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है।

23 दिन पहले चेन्नई से हुआ प्रस्थान

ट्रेलर के चालक अरुण कुमार ने बताया कि वे करीब 23 दिन पहले चेन्नई से रवाना हुए थे और अनुमान है कि अगले 20 दिनों में यह शिवलिंग बिहार के चंपारण पहुंच जाएगा। यात्रा के दौरान कई राज्यों से होकर गुजरते समय स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं का सहयोग मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि इस शिवलिंग की स्थापना चंपारण क्षेत्र में एक प्रमुख धार्मिक स्थल पर की जानी है, जहां इसे श्रद्धा और विधि-विधान के साथ स्थापित किया जाएगा। शिवलिंग की भव्यता और दिव्यता को देखकर श्रद्धालु इसे महादेव की अनुपम कृपा मान रहे हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरती इस यात्रा ने न सिर्फ आस्था को सड़कों पर उतार दिया है, बल्कि लोगों में सनातन संस्कृति और शिवभक्ति के प्रति गहरी श्रद्धा और उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0