नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने किया यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता

जनपद में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शनिवार को बांदा शहर के कचहरी चौराहे पर एक प्रभावशाली यातायात जागरूकता...

Dec 20, 2025 - 15:39
Dec 20, 2025 - 15:41
 0  8
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने किया यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता

बांदा। जनपद में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शनिवार को बांदा शहर के कचहरी चौराहे पर एक प्रभावशाली यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।

यह कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। छात्राओं ने नाटक के जरिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश आमजन तक पहुंचाए।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने यह भी बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने से किस प्रकार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इससे जान-माल की भारी क्षति होती है। कार्यक्रम को देखने के लिए चौराहे पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्राओं एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से ठंड व कोहरे के मौसम में सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचें, कोहरा छंटने का इंतजार करें, वाहन की गति कम रखें, आगे चल रहे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, अचानक ब्रेक न लगाएं तथा इंडिकेटर का सही प्रयोग करें।

कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0