चित्रकूट : अमवां मोड़ लूट कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

राजापुर थाना क्षेत्र के अमवां मोड़ के पास हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चार आरोपियों को...

Dec 13, 2025 - 16:48
Dec 13, 2025 - 16:50
 0  9
चित्रकूट : अमवां मोड़ लूट कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

लूट का माल, अवैध तमंचा और बोलेरो कार बरामद

चित्रकूट/राजापुर। राजापुर थाना क्षेत्र के अमवां मोड़ के पास हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना राजापुर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बरूवा मोड़ मंदिर के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में

  1. जीतलाल पुत्र रामप्रताप निषाद, निवासी शिवलहा पुरवा, थाना राजापुर

  2. सुखलाल उर्फ दुखी पुत्र नन्हकू निषाद, निवासी ग्राम रीठी, थाना राजापुर

  3. उमेश कुमार पुत्र स्व. रामचन्द्र पाण्डेय, निवासी ग्राम डढिया, थाना राजापुर

  4. जगतपाल पुत्र राम सजीवन, निवासी ग्राम लहदुआ, थाना पहाड़ी
    शामिल हैं।

बरामदगी में एक लॉकेट मय टूटी चेन, एक अन्य लॉकेट, चांदी की पायल व उसके टुकड़े, पीली धातु की चेन के टुकड़े, एक तमंचा 12 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन, बोलेरो कार संख्या UP 72 BX 3660 तथा मोटरसाइकिल UP96A7242 शामिल है।

पुलिस के अनुसार, 7 दिसंबर 2025 को वादी कैलाश निषाद अपनी पत्नी के साथ बाजार से लौट रहे थे, तभी अमवां मोड़ पर उनके साथ मारपीट कर जेवरात और मोबाइल लूट लिया गया था। जांच में सामने आया कि बोलेरो चालक जीतलाल ने लालच में आकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची थी।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में लूट की घटना स्वीकार की है। सुखलाल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 तथा मुकदमे में बीएनएस की धाराओं में बढ़ोतरी की गई है। घटना में प्रयुक्त वाहनों को भी सीज कर दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह, उपनिरीक्षक नरेन्द्र यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0