बाँदा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आमतौर पर उन महिलाओं का सम्मान किया जाता है जिन्होंने ख्याति प्राप्त की है या समाज में बड़ा योगदान दिया है। लेकिन क्या हमने कभी उन महिलाओं की ओर ध्यान दिया है जो खेतों में दिनभर मेहनत करके सब्जी उगाती हैं, बाजार में बेचती हैं, या फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट पालती हैं?
बुंदेलखंड न्यूज ने इस बार इन उपेक्षित नायिकाओं को सम्मानित करने की पहल की। श्रीमती रेखा और उनकी टीम ने इन महिलाओं को गुलाब का फूल और अंग वस्त्र देकर उनके कठिन परिश्रम को सराहा।
सम्मान पाकर इन महिलाओं के चेहरे की मुस्कान देखते ही बनती थी। यह केवल एक सम्मान नहीं था, बल्कि उनके संघर्ष और योगदान को मान्यता देने का एक प्रयास था।
एक सम्मानित महिला बोली "पहली बार किसी ने हमें भी याद किया, हमारे काम को सम्मान दिया... बहुत खुशी हो रही है।"
बुंदेलखंड न्यूज का यह कदम यह संदेश देता है कि हर महिला का योगदान महत्वपूर्ण है—चाहे वह किसी भी क्षेत्र में काम कर रही हो। आइए, इस महिला दिवस पर हम भी उन अनदेखी नायिकाओं को सलाम करें।