हमीरपुर : पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में पुलिस कर्मी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो वांछित...
उमराहट गांव के पास से पकड़े गए, न्यायालय में किए गए पेश
कुरारा (हमीरपुर)। थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में पुलिस कर्मी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार, 2 दिसंबर को उमराहट गांव में ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी धर्मपाल पुत्र लल्लू निषाद और भूरा पुत्र शिवराम निषाद को पुलिस ने गांव के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज, उपनिरीक्षक अजय वर्मा तथा कांस्टेबल जसपाल सिंह, कृष्ण कुमार और कौशल झा शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
