बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से जीजा-साली की मौत

जनपद बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया...

Dec 21, 2025 - 17:52
Dec 21, 2025 - 18:20
 0  131
बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से जीजा-साली की मौत

बांदा। जनपद बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार जीजा-साली की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित यादव अपनी साली शांती को बाइक से उसके गांव दुरई माफी, बिसंडा छोड़ने जा रहा था। तिंदवारी कस्बे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि शांती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों का परिचय

  • रोहित यादव (20 वर्ष), पुत्र शिवकरन यादव, निवासी ग्राम भुजरख
  • शांती (18 वर्ष), पुत्री हरि प्रसाद, निवासी ग्राम दुरई माफी, बिसंडा

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है तथा मामले की जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0