डीएम ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जनपद में पौष मास की अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने...
परिक्रमा क्षेत्र पहुंच देखा इंतजाम
चित्रकूट। जनपद में पौष मास की अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मेला क्षेत्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रामघाट स्थित चेंजिंग रूम का अवलोकन करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि चेंजिंग रूम में ताले सहित आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इसके पश्चात उन्होंने आकांक्षी शौचालय का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए एवं यह 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहे। किसी प्रकार की जनशिकायत न उत्पन्न हो। साथ ही शौचालय की छत से आने वाले जल को वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के माध्यम से भूमिगत किए जाने के निर्देश भी दिए गए। खोया पाया केंद्र के समीप स्थित वॉच टावर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि वॉच टावर को ताला लगाकर सुरक्षित रखा जाए। रखरखाव एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेला क्षेत्र में नलों से सड़कों पर फैल रहे पानी के कारण उत्पन्न गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराने एवं खुली नालियों के होल पर ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए। डीएम ने बूडे हनुमान मंदिर के समीप बैराज निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार आवश्यक स्टीमेट तैयार कर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उतारा पुल तक पर्याप्त जल उपलब्ध है, परंतु उसके आगे जल स्तर कम होने के कारण श्रद्धालु स्नान के लिए आगे नहीं जा पाते हैं। मुख्य मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है। ऐसे में बैराज निर्माण से भीड़ नियंत्रण में सहायता मिलेगी। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि रामघाट पर की गई बैरिकेडिंग को सुदृढ़ रखा जाए तथा उतारा पुल तक शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मंदाकिनी नदी में प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती लाइफ जैकेट सहित की जाए। जिससे किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम की जा सके।
फूड प्लाजा के निरीक्षण के दौरान संचालक रवि को निर्देशित किया गया कि परिसर में साफ सफाई बनाए रखें तथा सभी वेटरों द्वारा टोपी एवं दस्ताने का उपयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए। निरीक्षण के समय फूड प्लाजा परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक सत्र 2024-25 की पुस्तकों का पाया जाना गंभीर विषय मानते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में तत्काल जांच कराई जाए कि पुस्तकें वहां कैसे पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
