रेलवे ने फ्री यात्रा करने वाले 1060 यात्रियों पर कसा शिकंजा,38 ट्रेनों की हुई जांच
झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर गुरूवार को किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। सुबह 6 बजे से जारी...
झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर गुरूवार को किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। सुबह 6 बजे से जारी इस जांच अभियान में अब तक कुल 38 ट्रेन की गहनता से जांच करायी गयी तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गन्दगी फैलाते हुए, धुम्रपान करने वाले यात्रियों से कुल 1060 यात्रियों को चार्ज किया तथा 7 लाख 45 हजार रेल राजस्व की वसूली की गई, यह अभियान देर रात तक जारी रहेगा ।
यह भी पढ़ें - तस्करी का बडा मामला- पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ ने तीन बोरी में सांभर के 77 किलो सींग किया बरामद
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में आज चेकिंग अभियान के अंतर्गत यात्रिं प्रतीक्षालय महिला व् उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, खानपान इकाइयाँ, गुजरने वाली सभी गाड़ियों के महिला कोच, विकलांग कोच, आर एम् एस कोच आदि कि सघनता से जांच कराई गयी।
यह भी पढ़ें - गौशाला के वेस्ट से इसको चलाया जाएगा गोबर गैस प्लांट
सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी जी के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान को सफल बनाने में मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, महेंद्र सिंह पटेल, आर के वर्मा, ब्रिजेश श्रीवास्तव, के पी आर्माे, जीतेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र धुरैया, आरिफ अमीरुद्दीन सहित 10 रेल सुरक्षा बल, 10 जी आर पी के साथ कुल 70 जांच कर्मियों द्वारा विशेष श्रम किया गया ।
यह भी पढ़ें - लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल रद्द, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें