झांसी कानपुर ट्रैक पर रेल पटरी चटकी, 8 घंटे तक प्रभावित रहा ट्रेनों का ट्रैफिक
झांसी-कानपुर रेलखंड के बीच इमिलिया गांव के पास बृहस्पतिवार को सबेरे रेल पटरी चटक जाने से बडा हादसा...
झांसी-कानपुर रेलखंड के बीच इमिलिया गांव के पास बृहस्पतिवार को सबेरे रेल पटरी चटक जाने से बडा हादसा टल गया। पटरी मरम्मत के कारण करीब आठ घंटे तक यह रेल मार्ग प्रभावित रहा। इससे आधा दर्जन सवारी गाड़ियों को धीमी रफ्तार से आगे बढ़ाया गया। इंजीनियरिंग टीम ने करीब डेढ़ घंटे का ब्लॉक लेकर ट्रैक की मरम्मत कराई।
यह भी पढ़ें - चूहे ने चलती ट्रेन का बजा दिया फायर अलार्म, ट्रेन में भगदड़ सी मच गई, जानें पूरी घटना
झांसी-कानपुर रेलखंड के बीच उरई स्टेशन से आगे इमिलिया गांव में भोर करीब 4.40 मिनट पर पेट्रोलिंग के दौरान कीमैन को पटरी चटकी दिखाई पड़ी। कीमैन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। पटरी चटकने की सूचना पर सवारी गाड़ियों की धीमी रफ्तार से आगे निकाला गया।
इनमें झांसी- कानपुर मेमू, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, राप्ती सागर एक्सप्रेस, पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें - प्रयागराज में माघ मेले के लिए, चित्रकूट मंडल से इन रूटों पर चलेंगी 230 बसें
इसके बाद इंजीनियरिंग टीम ने वहां पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू कराया। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक मरम्मत कराकर ट्रैक पर परिवहन सामान्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - सड़क दुर्घटनाएं रोकने को, जल शक्ति राज्यमंत्री मंत्री ने अफसरों को दिए यह निर्देश