बांदा : होम्योपैथिक चिकित्सालयों में छापा, कही मिला कबाड,कही ताला लटका मिला

जनपद में संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति तथा जन समान्य को बेहतर उपचार की सुविधा..

बांदा : होम्योपैथिक चिकित्सालयों में छापा, कही मिला कबाड,कही ताला लटका मिला
बांदा : होम्योपैथिक चिकित्सालयों में छापा

जनपद में संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति तथा जन समान्य को बेहतर उपचार की सुविधा दिलाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सहित कई अफसरों ने सवेरे 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होम्योपैथिक चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया, एक में मिला कबाड मिला, कई में ताला लटका पाया और अन्य कई खामियां पाई गई।

यह भी पढ़ें - यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक व जल निगम के अधीक्षण अभियंता से आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण

जिलाधिकारीे अनुराग पटेल के द्वारा विकास खण्ड बडोखर खुर्द तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय छेहरांव तथा जमालपुर के चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।होम्योपैथिक चिकित्सालय छेहरांव में चौकीदार छक्कीलाल उपस्थित मिला।

जिलाधिकारी द्वारा जब अलमारी तुडवाकर देखा गया तो माह जनवरी के बाद उपस्थित रजिस्टर नही बना हुआ था और ना ही ओपीडी रजिस्टर बना हुआ था। स्टाक रजिस्टर भी नही था और कबाड भरा पडा था जो निष्प्रयोज्य घोषिक कर कण्डम नही कराया गया था। यह सब देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। 

यह भी पढ़ें - दो अक्टूबर को जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कलेक्टेट परिसर में सफाई करेंगे

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जमालपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें डा. पूर्णिमा जायसवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहीं। उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक 5 मरीज देखे गये। कबाड पडे समान को निष्प्रयोज्य घोषित कर कण्डम कराने के निर्देश दिये गये। वहीं बगल में स्थित आयुष्मान भारत के तहत बना केन्द्र बन्द मिला एवं एएनएम सेन्टर बन्द मिला।

बांदा : होम्योपैथिक चिकित्सालयों में छापा

इसके साथ ही विकास खण्ड बबेरू तहसील बबेरू के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मिलाथू, गांव के पहले एएनएमसेंटर में तथा अलिहा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा, विकास खण्ड  विकास खण्ड नरैनी तहसील नरैनी के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चन्द्रपुरा, रा.होचि. नहरी, रा.हो.चि. नरैनी का निरीक्षण उप जिलाधिकारी बांदा सुधीर कुमार द्वारा, किया गया।

यह भी पढ़ें - बी.कॉम एवं एम.कॉम फाइनल ईयर के फेल हुए छात्र सड़क पर उतरे

विकास खण्ड कमासिन तहसील बबेरू के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चकरेही, रा.हो.चि. छिलोलर, रा.हो.चि. इंगुवा मऊ का निरीक्षण उप जिलाधिकारी बबेरू सुश्री वंदिता श्रीवास्तव द्वारा, विकास खण्ड बिसण्डा तहसील अतर्रा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पारा, रा.हो.चि. तेन्दुरा, रा.हो.चि. चौसड़ का निरीक्षण उप जिलाधिकारी अतर्रा  सौरभ शुक्ला द्वारा, विकास खण्ड तिन्दवारी तथा जसपुरा तहसील पैलानी के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पैलानी, रा.हो.चि. चन्दवारा का निरीक्षण उप जिलाधिकारी पैलानी  महेन्द्र प्रताप द्वारा, किया गया।

विकास खण्ड तिन्दवारी तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सैमरी, रा.हो.चि. भुजरख का निरीक्षण तहसीलदार बांदा पुष्पक द्वारा, विकास खण्ड बबेरू तहसील बबेरू के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मरका, रा.हो.चि. सुनहुली, रा.हो.चि. मंझिला(मंझीवा) का निरीक्षण तहसीलदार बबेरू विपिन कुमार द्वारा,किया गया।

बांदा : होम्योपैथिक चिकित्सालयों में छापा

इसी तरह विकास खण्ड महुआ तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जबरापुर, रा.हो.चि. हस्तम का निरीक्षण तहसीलदार अतर्रा विजय प्रताप सिंह द्वारा, विकास खण्ड महुआ तहसील सदर बांदा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गोखिया, रा.हो.चि. मुरवॉ का निरीक्षण तहसीलदार नरैनी  सुशील कुमार सिंह द्वारा, तथा विकास खण्ड जसपुरा तहसील पैलानी के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सबादा का निरीक्षण तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें - ओडीओपी के नाम एक और रिकॉर्ड, एक साथ जारी हुए 75 डाक टिकट

अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बिलगांव का निरीक्षण किया गया जिसमें चिकित्सालय बन्द पाया गया। चिकित्सालय के आस-पास काफी गन्दगी पायी गयी। स्थानीय निवासी  राजकरन यादव एवं कुन्दन सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 15 दिनों से चिकित्सालय में तैनात डा. रूची तोमर नही आ रही हैं।

श्री सुधीर कुमार ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सरद द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय नरैनी, नहरी, चन्द्रपुरा का निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सालय नहरी बन्द पाया गया तथा चन्द्रपुरा में भी 11.30 बजे ताला लगा पाया गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि डाक्टर एवं फार्मासिस्ट कभी आते ही नही हैं।उप जिलाधिकारी पैलानी द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पैलानी, चंदवारा का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय मौके पर बन्द पाया गया।

यह भी पढ़ें - इस्लाम का पाठ पढ़ाने वाले आईएएस इफ्तिखारुद्दीन की एसआईटी ने शुरु की जांच

उप जिलाधिकारी अतर्रा द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चौसड़, तेन्दुरा, पारा का निरीक्षण किया गया जिसमें चिकित्सक अनुपस्थित रहीं, बहुत ही गन्दगी मिली। तहसीलदार पैलानी द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सबादा का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टाक रजिस्टर में दवाओं का मिलान नही किया जा सका। निरीक्षण के समय कोई मरीज नही आया और बहुत ही गन्दगी पायी गयी।

बांदा : होम्योपैथिक चिकित्सालयों में छापा

तहसीलदार बबेरू द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मरका, सुनहुली, मंझिला (मंझीवा) का निरीक्षण किया गया जिसमे मरका में ताला बन्द पाया गया।  तहसीलदार पुष्पक बांदा के द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सैमरी का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई संतोष जनक नही थी। इसके बाद राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भुजरख का निरीक्षण किया गया वहां भी यही स्थित पायी गयी। तहसीलदार नरैनी सुशील कुमार द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गोखिया एवं मुरवॉ का निरीक्षण किया गया जिसमें स्टाक रजिस्टर उपलब्ध नही था।

यह भी पढ़ें - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : दो घंटे चली बहस में 1967 के समझौते का बताया गलत, अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को

यह भी पढ़ें - प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख कुन्तल उन्नति प्रजाति के बीजों की व्यवस्थाः कृषि मंत्री

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1