ओडीओपी के नाम एक और रिकॉर्ड, एक साथ जारी हुए 75 डाक टिकट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) के नाम बुधवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है..

Sep 30, 2021 - 07:09
Sep 30, 2021 - 07:13
 0  5
ओडीओपी के नाम एक और रिकॉर्ड, एक साथ जारी हुए 75 डाक टिकट
ओडीओपी, एक साथ 75 टिकट जारी (ODOP, 75 stamps issued simultaneously)

लखनऊ,

  • वैश्विक स्तर पर मजबूत होगी ओडीओपी की ब्रांडिंग, उत्पादों को मिलेगी नई पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) के नाम बुधवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दुनिया में पहली बार डाक विभाग ने एक साथ ओडीओपी के 75 उत्पादों पर आधारित डाक टिकट जारी किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दुनिया में 32 डाक टिकट का ही है।

इस पहल से अब ओडीओपी की ब्रांडिंग वैश्विक स्तर पर और देश में भी मजबूत होगी। इससे प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। साथ ही कारीगरों को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें - इस्लाम का पाठ पढ़ाने वाले आईएएस इफ्तिखारुद्दीन की एसआईटी ने शुरु की जांच

  • अब हर जिले के डाक विभाग में मिलेगा उसी जिले का ओडीओपी डाक टिकट
  • ओडीओपी डाक टिकट का सरकारी कार्य में होगा उपयोग, जल्द जारी किया जाएगा आदेश

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में पहली बार परंपरागत उत्पादों को नई पहचान देने के लिए ओडीओपी की शुरूआत 2017 में की थी। परंपरागत उत्पादों का जिले स्तर पर चयन किया गया और कारीगरों को वैल्यू एडिशन के लिए लोन से लेकर आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई गई।

इसी कड़ी में डाक विभाग ने आज 75 ओडीओपी डाक टिकट भी जारी किया है। इस अभिनव प्रयोग से लोगों को अपने जिले के उत्पाद डाक टिकट के रूप में होने पर गर्व महसूस होगा। साथ ही जिन जिलों में इन लिफाफों को भेजा जाएगा, उन जिलों के लोगों को भी संबंधित जिले के उत्पादों की जानकारी होगी।

यह भी पढ़ें - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : दो घंटे चली बहस में 1967 के समझौते का बताया गलत, अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी यूपी की भी ब्रांडिंग : डॉ. नवनीत

एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि हर जिले के डाक विभाग में उसी जिले का ओडीओपी डाक टिकट मिलेगा। ओडीओपी डाक टिकट का उपयोग सरकारी कार्य में भी किया जाएगा।

इसके लिए अफसरों को जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे। इस अभिनव प्रयोग से एक ओर ओडीओपी की ब्रांडिंग होगी। वहीं, दूसरी तरफ ओडीओपी कारीगरों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपी की भी ब्रांडिंग होगी।

यह भी पढ़ें - गोरखपुर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस पर सख्त, दिए निर्देश

  • ‘यूपी का हुनर, अब आपके घर’ लिखी है पंच लाईन

डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि डाक विभाग की ओर से जारी किए गए इस लिफाफे को बेहद ही आकर्षक बनाया गया है। इस डिजाइनर लिफाफे के मुख्य भाग पर संबंधित जिले के ओडीओपी की फोटो और उसका नाम लिखा हुआ है।

साथ ही नीचे ‘यूपी का हुनर, अब आपके घर’ पंच लाईन भी लिखी गई है। इसके अलावा पिछले हिस्से पर उस उत्पाद के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी दी गई है। इस डिजाइनर लिफाफे का उपयोग शादी, विवाह या अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - जवाब न देने के कारण पुलिस भर्ती बोर्ड पर लगा हर्जाना : इलाहाबाद हाईकोर्ट

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1