पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात की तैयारी, एसीएस होम ने किया जमीनी व हवाई सर्वे

यूपी सरकार की प्राथमिकता वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर नववर्ष से फर्राटा भरने की तैयारी की जा रही है और दिसंबर तक हर हाल..

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात की तैयारी, एसीएस होम ने किया जमीनी व हवाई सर्वे
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निरिक्षण..

यूपी सरकार की प्राथमिकता वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर नववर्ष से फर्राटा भरने की तैयारी की जा रही है और दिसंबर तक हर हाल में कार्य पूरा कराने पर जोर है। इसी क्रम में रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने  औरैया, जालौन, बांदा और चित्रकूट पहुंचकर निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की प्रगति देखी।

यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद योगी सरकार बुंदेलखंड को बड़ा उपहार देने की तैयारी में

चित्रकूट में एक्सप्रेस-वे पर उनका हेलीकाप्टर करीब दस बजे उतरा है, जहां जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने उनका स्वागत किया। चित्रकूट के बाद उन्होंने बांदा में केन नदी कनवारा में निर्माणाधीन पुल की स्थिति देखी और प्रोजेक्ट मैनेजर से मैनपावर व संसाधन बढ़ाते हुए एक माह के अंदर काम खत्म करने के निर्देश दिए।

अगले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन व शासन के अधिकारी तेजी से जुटे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे नए साल से पहले लोगों को सौंपने की तैयारी है। हालांकि अभी पुल व पुलिया का निर्माण चल रहा है लेकिन सरकार ने दिसंबर तक निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश के विकास को लगेंगे पंख

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( यूपीडा ) का दावा है कि 85 फीसद कार्य कराया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी खुद निर्माण कार्यों का सुपरविजन कर रहे हैं।  उन्होंने बागे नदी में पौहार घाट पर बन रहे पुल, मानिकपुर झांसी रेलवे ट्रैक के ओवर ब्रिज और झांसी-मीरजापुर हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।

उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर ही निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। सबसे पहले उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास और सभी लघु सेतु की प्रगति देखी। उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में और तेजी लाई जाए। जरूरत के अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं ताकि समय से कार्य पूरा हो सके, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

चित्रकूट के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी हेलीकाप्टर से करीब 11.20 बजे बांदा पहुंचे। एक्सप्रेस-वे पर हेलीकाप्टर उतरा तो उनका स्वागत मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह और जिलाधिकारी अनुराग पटेल व यूपीडा के अधिकारियों ने किया। उन्होंने यहां निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आने वाले सातों जनपदों में 948.4161 हेक्टेयर भूमि में वृक्षारोपण होगा

जिलाधिकारी सहित एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों से उन्होंने मैन पावर बढ़ाकर एक माह में काम खत्म करने को कहा। महोखर और मवई बुजुर्ग में निर्माणधीन पुलों को भी देखा और प्रशासिनक व यूपीडा समेत एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि केन नदी पुल में 15 स्लैब लगाने के लिए बाकी हैं, जो दस दिन में पूरा कर लिया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के श्रमिकों और स्टाफ को भी यहां लगाया जा रहा है ताकि काम जल्द पूरा हो जाए। अपर मुख्य सचिव ने कार्य 20 दिन में खत्म करने को कहा। करीब दो घंटा रुकने के बाद वह हेलीकाप्टर से हमीरपुर के लिए रवाना हो गए। 

इससे पहले उन्होने की शुरूआत औरैया से की। बीहड़ के गांव अस्ता के पास एक्सप्रेस वे पर लैंड हुआ हेलीकॉप्टर। यहां अछल्दा थाना क्षेत्र के तुर्कपुर गांव के पास एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी जालौन पहुंचे 158 बेतवा नदी सेतु के समीप हेलीकॉप्टर उतार कर  बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का  निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।  इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि 18 महीनों में बेतवा नदी पर बनने वाला 850 मीटर का पुल देश का सबसे जल्दी बनने वाला पुल है। जल्दी ही पूरी तरह बिना अवरोध पब्लिक के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे शुरू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की बदहाली दूर कर खुशहाली के साथ कई बड़े बदलाव लायेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।

यह भी पढ़ें - अनुपूरक बजट में भी एक्सप्रेस वे पर मेहरबान योगी आदित्यनाथ सरकार

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1