किसानों को जल्द मुआवजा मुहैया करायें : भैरों प्रसाद मिश्र

जिले में हुई ओलावृष्टि व बारिश के चलते किसानों की खेती बरबाद हो गई है...

किसानों को जल्द मुआवजा मुहैया करायें : भैरों प्रसाद मिश्र

पूर्व सांसद ने सीएम व डीएम को पत्र भेज स्थलीय सत्यापन करा जल्द वास्तविक फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की उठाई मांग

चित्रकूट। जिले में हुई ओलावृष्टि व बारिश के चलते किसानों की खेती बरबाद हो गई है। पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री सहित डीएम को भेजे पत्र में कहा कि फसल क्षतिपूर्ति का आंकलन कराकर जल्द मुआवजा किसानों को मुहैया कराया जाए।

पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा कि चित्रकूट व बांदा में एक माह के अंदर कई बार ओलावृष्टि व अतिवृष्टि हो चुकी है। जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। ज्यादातर बीमा न कराने वाले किसान है। लेखपाल सर्वे ब्लाक व तहसील में बैठकर कर रहे हैं। मौके पर जाना उचित नहीं समझते। जबकि किसानों की 60 से 100 प्रतिशत तक फसलों का नुकसान हुआ है। किसान हताश एवं निराश है। ऐसे में अधिकारियों को खेतों पर जाकर सर्वे कराने के साथ ही शीघ्र राहत राशि मुहैया कराया जाए। उन्होंने इस संबंध में डीएम को भी पत्र सौपकर कहा कि राजस्व कर्मियों से स्थलीय निरीक्षण कराकर वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत कराया जाए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0