बांदा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 31 निर्मित अर्ध निर्मित असलहे बरामद

विधानसभा चुनाव को देखते हुए बांदा पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत एसओजी..

Feb 17, 2022 - 07:29
Feb 17, 2022 - 07:34
 0  3
बांदा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 31 निर्मित अर्ध निर्मित असलहे बरामद
बाँदा पुलिस (Banda Police)

विधानसभा चुनाव को देखते हुए बांदा पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत एसओजी और थाना तिंदवारी की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित तमंचे, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी बड़े पैमाने पर अवैध तमंचा का निर्माण कर बेचने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें - बाँदा : लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा की पत्थर मारकर हत्या की

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र निर्माण करने की जानकारी मिलने पर एसओजी व थाना तिंदवारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट में दबिश दी। जहां भारी मात्रा में अवैध तमंचा कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए। मौके पर 24 निर्मित व 7 अर्ध निर्मित तमंचे मिले और पांच जिंदा कारतूस भी पर बरामद हुए। 

इस सिलसिले में मौके में मिले हीरालाल पुत्र मैकू राजपूत निवासी कतरावल जनपद बांदा ,राजा राम केवट पुत्र भूरा केवट निवासी ग्राम भटौली थाना बबेरू, देव लाल केवट पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम निभौर थाना बबेरू और शिव शंकर पुत्र तिजोला निवासी ग्राम करौली थाना कोतवाली नगर गिरफ्तार किए गए। अभियुक्तों में देवलाल और शिव शंकर के खिलाफ पहले से ही थानों में  आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

इन्हें गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तिंदवारी अर्जुन सिंह, प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक मयंक चंदेल चौकी प्रभारी बेंदा घाट उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ,कांस्टेबल रोहित दीक्षित, नसीम अंसारी, महेश कुमार, भानु प्रकाश ,अश्वनी प्रताप, पुष्पेंद्र यादव, सत्यम गुर्जर, शैलेंद्र यादव नीतीश समाधिया व भूपेंद्र सिंह शामिल है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : निकाह के 5 दिन पहले ही युवक की संदिग्धावस्था में मौत से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें - मां की हत्या करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी का दावा

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2