बाँदा में महाशिवरात्रि पर बामदेवेश्वर व नीलकंठेश्वर मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

महाशिवरात्रि पर शिवालय श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। हर-हर महादेव के स्वर लगातार गूंजे। जलाभिषेक व हवन पूजन के साथ भंडारा में..

बाँदा में महाशिवरात्रि पर बामदेवेश्वर व नीलकंठेश्वर मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

महाशिवरात्रि पर शिवालय श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। हर-हर महादेव के स्वर लगातार गूंजे। जलाभिषेक व हवन पूजन के साथ भंडारा में श्रद्धालुओं ने लंगर छका। जगह-जगह शिव बारात निकाली गई। मंदिरों में भव्य सजावट की गई। सबसे ज्यादा भीड़ बाम्बेश्वर पहाड़ स्थित शिव मंदिर में रही।

यह भी पढ़ें - भारतीय किसान यूनियन ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की कही ये बात

इनमें भारी तादाद में महिला श्रद्धालु भी थीं। तड़के से ही जलाभिषेक के लिए लम्बी कतारें लग गईं। पुलिस के साथ बाम्बेश्वर नवयुवक समाज के स्वयं सेवक व्यवस्था संभाले रहे। जलाभिषेक के बाद शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया गया। मूर्ति पर बेल पत्र, धतूरा फल, मंदार पुष्प, आम्र बौर, बेर आदि चढ़ाकर आरती उतारी।  कटरा स्थित शिव मंदिर में भव्य सजावट के साथ दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। संकटमोचन, महेश्वरी देवी, काली देवी, बटुकेश्वर मंदिर (अलीगंज) समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

इसी तरह बबेरू मां मढ़ीदाई मंदिर, अदभुत शिव मंदिर और गायत्री शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ बेल पत्र, धतूरा फल व फूल और नारियल चढ़ाए। कमासिन रोड शिव मंदिर मेें श्रद्धालुओं ने भंडारा किया। कांलिजर दुर्ग स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर में सीमावर्ती मध्य प्रदेश समेत दूर दराज के हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शिव बारात कस्बे में भ्रमण के बाद वापस नील कंठेश्वर मंदिर पहुंची। इधर अतर्रा सिद्धपीठ गौराबाबा धाम समेत शिव मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें - यमुना नदी में गिरे ट्रक को निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें - बाँदा में दर्दनाक हादसा, एक्सयूवी कार खड़े ट्राला से टकराई 4 की मौत, दो की हालत नाजुक

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2