पितृविसर्जनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने मां मंदाकिनी में लगाई डुबकी

पितृविसर्जनी अमावस्या में मां  मंदाकिनी नदी में करीब चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर रामघाट...

पितृविसर्जनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने मां मंदाकिनी में लगाई डुबकी

पुरखों को जल तर्पण पर लगाई कामदगिरि परिक्रमा

डीएम-एसपी ने मेला क्षेत्र का किया भ्रमण

चित्रकूट। पितृविसर्जनी अमावस्या में मां  मंदाकिनी नदी में करीब चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर रामघाट में अपने पुरखों को जल तर्पण कर पिंडदान किया। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। धर्मनगरी क्षेत्र के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन किया। मेला की व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती सहित पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

मान्यता के अनुसार चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने वनवास काल में मंदाकिनी नदी में पिता राजा दशरथ का पिंडदान किया था। जिससे पितृविसर्जनी अमावस्या में जल तर्पण व पिंडदान करने के लिए बड़ी संख्या मेें श्रद्धालु पहुंचकर अपने पुरखों को जल तर्पण कर पिंडदान किया। पंडितों को दान भी किया। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। धर्मनगरी के जानकीकुंड, सती अनुसुइया, गुप्त गोदवारी सहित अन्य स्थानों के दर्शन किए। मेला क्षेत्र का भ्रमण डीएम शिवशरणप्पा जीएन सहित एसपी अरूण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0