अब 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से रेलवे स्टेशन पर एंटर करेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मुरादाबाद रेल मंडल के कोटद्वार, नजीबाबाद, नगीना, बिजनौर तथा मुरादाबाद स्टेशनों..
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल कोे मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों पर प्री-मानसून निरीक्षण में सभी कुछ मिला ‘ओके’
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मुरादाबाद रेल मंडल के कोटद्वार, नजीबाबाद, नगीना, बिजनौर तथा मुरादाबाद स्टेशनों प्री-मानसून निरीक्षण किया। साथ ही जीएम ने गजरौला-मुअज्जमपुर नारायण रेलखंड तथा कोटद्वार-नजीबाबाद रेलखंड पर चल रहे सिग्नलिंग व्यवस्था के आधुनिकीकरण के कार्य की भी समीक्षा की।
प्री-मानसून निरीक्षण करके मंगलवार शाम मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मुरादाबाद रेल मंडल के कोटद्वार, नजीबाबाद, नगीना, बिजनौर तथा मुरादाबाद स्टेशनों तथा उक्त रेलखंड का निरीक्षण में सभी कुछ सही मिला। मानसून के मौसम को देखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा की गयी तैयारियां सराहनीय हैं।
यह भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में पत्नी के साथ रहता था, जेल मंत्री के इस दावे पर विधानसभा में हंगामा
जीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाली रेलगाड़ी 15 किलोमीटर प्रति घंटा से पहुंचती थी अब वह 30 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से पहुंचेगी। गजरौला-मुअज्जमपुर नारायण रेल खंड में ट्रेनों की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ा कर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गयी हैं। उन्होंने आगे बताया कि गजरौला-मुअज्जमपुर नारायण रेलखंड तथा कोटद्वार-नजीबाबाद रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर कई अन्य विकास कार्य भी प्रगति पर हैं।
महाप्रबंधक ने कोटद्वार स्टेशन से नजीबाबाद तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि वाराणासी रेलवे स्टेशन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पुनः निर्माण का कार्य चल रहा हैं। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन, अपर मडल रेल प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह सहित अन्य विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : जगन्नाथ यात्रा में रेलवे 205 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा, जानें शेड्यूल व टाइमिंग
यह भी पढ़ें - झांसी-मानिकपुर के बीच 310 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में मिट्टी बनी गले की फांस
हि.स