यूपी में आ रहा है नया किरायेदारी कानून, मकान मालिक और किरायेदार का होगा ये बड़ा फायदा

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने शुक्रवार को नए किरायेदारी कानून को मंजूरी दे दी। इसके तहत मकान मालिक अब मनमाने ढंग से किराया नहीं बढ़ा सकेंगे...

Jan 9, 2021 - 08:28
Jan 9, 2021 - 11:46
 0  1
यूपी में आ रहा है नया किरायेदारी कानून, मकान मालिक और किरायेदार का होगा ये बड़ा फायदा

लखनऊ,

दरअसल योगी सरकार ने मकान मालिक और किरायेदारों के बीच अक्सर होने वाले विवादों को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश नगरीय किरायेदारी विनियमन अध्यादेश-2021 बनाया है। इस अध्यादेश को आज  कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें - बाँदा : आंदोलन कर रहे किसान जीतेंगे, सरकार कृषि कानून वापस लेगी : अखिलेश यादव

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार इस अध्यादेश के तहत कोई भी मकान मालिक बगैर अनुबंध किसी को किराये पर अपना मकान नहीं दे सकेगा। मकान मालिक और किरायेदार के बीच किसी भी विवाद के निपटारे के लिए रेंट अथारिटी एवं रेंट ट्रिब्यूनल का प्राविधान किया गया है, जहां अधिकतम 60 दिनों के अंदर वादों का निस्तारण होगा।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में इन तीन मार्गों की अब बदलेगी तस्वीर, 180.72 लाख की धनराशि अवमुक्त

इसके अलावा इस अध्यादेश के अनुसार कोई मकान मालिक मनमाना ढंग से किराया नहीं बढ़ा सकेगा। वह आवासीय मकानों के लिए मात्र पांच प्रतिशत और गैर आवासीय परिसर में केवल सात फीसदी सालाना किराया बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें - रायबरेली के तीन युवकों को डॉल्फिन की हत्या में जेल

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0