मप्र-गुजरात के बीच आज से प्रारंभ हो रही नई फ्लाइट, ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच चलेगी

मध्यप्रदेश में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का श्रीगणेश होने जा रहा है...

Feb 1, 2024 - 05:59
Feb 1, 2024 - 06:10
 0  2
मप्र-गुजरात के बीच आज से प्रारंभ हो रही नई फ्लाइट, ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच चलेगी

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया व वीके सिंह करेंगे उद्घाटन, मुख्यमंत्री वर्चुअली होंगे शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का श्रीगणेश होने जा रहा है, जिसमें कि अहम रूप से राज्य के ग्वालियरवासियों को गुजरात जाने के लिए अब ट्रेन में लम्बा सफर करने या फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली, इंदौर या भोपाल आने की जरूरत नहीं रहेगी। ग्वालियर से अब सीधे अहमदाबाद जाने के लिए सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच नई उड़ान (फ्लाइट) का आज (गुरुवार को) शुभारंभ है। अकासा एयर की इस नई उड़ान सेवा का केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल डॉ. वीके सिंह दोपहर 12.40 बजे उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : जालौन : डीएम व एसपी ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का धमाकेदार हुआ आगाज़

शासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायक मोहन सिंह राठौर बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना से दोपहर एक बजे अहमदाबाद-ग्वालियर फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उप्र के इन 21 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0