जालौन : डीएम व एसपी ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है...
जालौन। लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र व स्ट्रांग रूम का भौतिक निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का धमाकेदार हुआ आगाज़
बता दें कि जल्द ही लोकसभा चुनाव का शंखनाद गूंजेगा और इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। मतदाता सूची भी प्रकाशित हो गयी है। वहीं, बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने जिले के मुख्यालय उरई की सड़कों पर उतरकर संवेदनशील व अति संवेदनशिल्प बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आटा कस्बे में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और इस संदर्भ में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : उप्र के इन 21 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार