नई इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ के 110 वार्डों से जुड़ेंगी, साधारण किराए में यात्री कर सकेंगे सफर
नगरीय परिवहन ने लखनऊ में नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया है। नई इलेक्ट्रिक बसों को लखनऊ..
- यात्रियों को सुबह छह से रात दस बजे तक मिलेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें
नगरीय परिवहन ने लखनऊ में नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया है। नई इलेक्ट्रिक बसों को लखनऊ के 110 वार्डों से जोड़ा जाएगा। इन बसों में यात्री सुबह छह से रात दस बजे तक साधारण किराए में सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री जल्द करेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे और जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास
मंडलायुक्त रंजन कुमार ने नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को दुबग्गा सिटी बस डिपो में नारियल फोड़कर नई इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया। इसके बाद मंडलायुक्त समेत अन्य अफसरों ने दुबग्गा से कमता बस अड्डे तक टिकट लेकर सफर किया।
मंडलायुक्त रंजन कुमार ने कहा कि लखनऊ के 110 वार्डों को नई एसी इलेक्ट्रिक बसों से जोड़ा जाएगा,ताकि लोग निजी वाहन का इस्तेमाल कम करें। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इलेक्ट्रिक एसी बसें जनता की सुविधा में इजाफा करेंगी।
यह भी पढ़ें - ट्रेनों में चले चेकिंग अभियान से बेटिकट यात्रियों से वसूले गए 3.52 करोड़ रुपये
मंडलायुक्त के सफर करने के दौरान उनके साथ नगरीय परिवहन निदेशालय के निदेशक डाॅ इंद्रमणि त्रिपाठी, संयुक्त सचिव अजीत सिंह, प्रबंध निदेशक पल्लव बोस, प्रबंधक संचालन एमवी नातू, एआरएम मनोज शर्मा एवं अनिल कुमार के अलावा कंपनी के जयदीप वर्मा भी मौजूद रहे।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते पांच अक्टूबर को नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का लोकार्पण किया था। उत्तर प्रदेश को फेम टू इंडिया के तहत पहली खेप में 100 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। इनमें से 60 बसें लखनऊ के हिस्से में आई हैं। शेष 40 बसों को कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी में चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
हि.स