नरेन्द्र मोदी स्टेडियम : पिच को लेकर विवाद चोली दामन का साथ

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में महज दो दिन से कम समय में तीस विकेट गिरने के बाद पिच को लेकर बहस फिर से शुरु हो गई है..

Feb 26, 2021 - 06:44
Feb 26, 2021 - 06:54
 0  4
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम : पिच को लेकर विवाद चोली दामन का साथ

@राकेश कुमार अग्रवाल 

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में महज दो दिन से कम समय में तीस विकेट गिरने के बाद पिच को लेकर बहस फिर से शुरु हो गई है।

क्रिकेट में यह परम्परा रही है कि मेजबान देश अपने अनुरूप पिचों का निर्माण कराता है। इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया में जहां तेज पिचें बनाई जाती हैं वहीं भारतीय उप महाद्वीप में स्पिनर के अनुकूल टर्निंग विकेट बनाने की परम्परा है।

यह भी पढ़ें - अब तक #modi_job_do और #मोदी_रोजगार_दो ट्रेंड पर 4.94 मिलियन पार कर गए ट्वीट्स

इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने  अहमदाबाद की पिच देखकर मैच शुरु होने के पहले ही आशंका जता थी। पिच दूसरे दिन ही धूल उडा रही थी।

दूसरे दिन मैच शुरु होने के कुछ समय बाद ही मैच रोककर पिच से मिट्टी हटाने के लिए ग्राउंडमैन को बुलाना पडा था। पिच स्पिनरों के अनुरूप थी इसका अंदाजा इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि दूसरी पारी में अक्षर पटेल और अश्विन ने लगातार 15 -15 ओवर गेंदबाजी की। वाशिंगटन सुंदर महज 4 गेंद ही फेक सके।

इंग्लैण्ड की ओर से भी जैक लीच और जो रूट ने गेंदबाजी कि मोर्चा संभाल रखा था। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भी पिच को लेकर ऐसा ही विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें - जाह्नवी कपूर लग रहीं बेहद खूबसूरत, नियोन कलर की ड्रेस में तस्वीरें हुईं वायरल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0