गरीब कन्या की नामदेव समाज ने कराई शादी

गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के वार्ड नंबर दस कलिंदी नगर की गरीब कन्या का विवाह नामदेव समाज ने...

गरीब कन्या की नामदेव समाज ने कराई शादी

राजापुर (चित्रकूट)। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के वार्ड नंबर दस कलिंदी नगर की गरीब कन्या का विवाह नामदेव समाज ने हर्षोल्लास के साथ कराया। जिससे परिवार में खुशी की लहर देखने को मिली। बताया गया कि ग्राम पंचायत बेराउर के बच्चूलाल नामदेव 1980 में गांव छोड़ कर पश्चिम नाका राजापुर में छोटा घर खरीद कर इकलौते पुत्र तुलसीदास के साथ अपना जीवकोपार्जन करता रहा। 1995 में साधु बन गए। दो वर्ष पहले घर आकर अपने बच्चो के साथ रहने लगे। कुछ महीनो पहले लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो जाने से पुत्र तुलसीदास व पौत्री रोहणी देवी की आर्थिक स्थिति खराब होने से रोहिणी के हाथ पीले करने के लिए चिंतित रहता था।

नामदेव दर्जी समाज धर्मशाला समिति के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार नामदेव, नगर अध्यक्ष राकेश नामदेव, संरक्षक डॉ. हरिशंकर नामदेव, उपाध्यक्ष विनोद कुमार नामदेव, हमीरपुर जिले के कुलदीप नामदेव, रकौशांबी जिलाध्यक्ष सागर नामदेव आदि ने सहयोग देकर कमासिन क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिलोलर गांव के सत्य नारायण नामदेव ने अपने पुत्र भवानीदीन के साथ शादी करने की स्वकृति दी। जिस पर 21 अप्रैल को धूमधाम के साथ बारात आई और विवाह की रस्मे पूरी कराई गई।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0