मंत्री ने योग दिवस पर प्रकृति और जल संरक्षण का दिया संदेश

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, विशिष्ट...

Jun 22, 2024 - 00:38
Jun 22, 2024 - 00:41
 0  1
मंत्री ने योग दिवस पर प्रकृति और जल संरक्षण का दिया संदेश

जिले में 10वें योग दिवस पर दिखा जोश

चित्रकूट(संवाददाता)। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, विशिष्ट अतिथि आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में जिला स्पोर्ट स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयुष विभाग के संयोजकत्व में पतंजलि योगपीठ के सदस्यों के साथ योग शिविर का आयोजन किया गया।

मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। योग प्रशिक्षक नरेंद्र नारायण चंद्रवंशी, मंजू केशरवानी आदि प्रशिक्षकों ने वक्रासन, अर्द्धचक्रासन, वीरभद्रासन, मुंजगासन, सर्पासन, मंत्रोच्चारण, हास्य योगासन आदि योग कराया। इस अवसर पर मंत्री ने पर्यावरण की सुरक्षा, जल संचयन व प्रकृति रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने कहा जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य करें। इस अवसर पर आयुष विभाग ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान योग प्रतियोगिता में स्कोर करने वाले प्रभा देवी को प्रथम, शिवम को द्वितीय एवं दीपांशू को तृतीय स्थान पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी आयुर्वेद डा आशुतोष त्रिपाठी ने आभार जताया।

इस मौके पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, एसडीएम मोहम्मद जसीम अहमद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी विजय कुमार, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, जिला महामंत्री आलोक पांडेय, होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी राधे सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0