कोेरोना काल में भाइयों को खो चुकी बहनों से प्रेस क्लब के सदस्य बंधवाएंगे राखी

बांदा प्रेस क्लब बांदा की मासिक बैठक रविवार को कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई इस बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई...

Aug 8, 2022 - 03:29
Aug 8, 2022 - 04:18
 0  1
कोेरोना काल में भाइयों को खो चुकी बहनों से प्रेस क्लब के सदस्य बंधवाएंगे राखी

बांदा प्रेस क्लब बांदा की मासिक बैठक रविवार को कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई इस बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिसमें तह किया गया कि कोरोना काल में अपने भाइयों को खो चुकी बहनों और गरीब कन्याओं से प्रेस क्लब के सदस्य राखी बंधवाएंगे।

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि नरैनी तहसील अन्तर्गत पचोखर गांव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया जाए। जिसमें स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गरीब, असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क दवा वितरण कर उनका इलाज किया जाए।

यह भी पढ़ें - ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी विवाद में फंसे गालीबाज श्रीकांत त्यागी पर कसा कानूनी शिकंजा, चला बुलडोज़र

साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिन साथियों को तहसील स्तर पर संगठन की कार्यकारिणी गठित करने की जिम्मेदारी दी गई है, वह 30 अगस्त तक कमेटियों का गठन कर जिला मुख्यालय को अवगत कराएं। इसके लिए संस्था के संयुक्त सचिव श्रीश पाण्डेय से सम्पर्क करें। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक आत्माराम त्रिपाठी ने की।

बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश निगम दद््दा, कमल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री सचिन चतुर्वेदी, सचिव सुनील सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खत्री, संयुक्त सचिव श्रीश पाण्डेय, सदस्य सरोज त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - ट्रेन भटक गई रास्ता, जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और, टला हादसा

यह भी पढ़ें - मरीज के पेट से गिलास निकाल कर डॉ ने मरीज की बचाई जान, बना कौतूहल का विषय

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0