मायावती ने पार्टी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में शामिल होने पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को..
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में शामिल होने पर रोक लगा दी है। विभिन्न टीवी चैनलों के डिबेट में बसपा का पक्ष रखने वाले प्रवक्ताओं में सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डॉ.एमएच खान, फैजान खान और सीमा कुशवाहा शामिल हैं।
मायावती ने ट्विटर पर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया ने अपने आकाओं के दिशा-निर्देशन में कार्य किया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने जातिवादी, द्वेषपूर्ण एवं घृणित रवैया अपनाकर बसपा के अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलेंगी तीन होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर 10 और 11 मार्च से चलेंगी सात होली स्पेशल ट्रेनें, जल्दी देखें यहाँ
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी बोले आइए, नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा के लिए संकल्पित हों
हि.स